Greater Noida: शादी का वादा कर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शादी का वादा कर एक युवती का कई महीनों तक यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Representational Image

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शादी का वादा कर एक युवती का कई महीनों तक यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती की दोस्ती कारखाने में मोनू नाम के युवक से हुई जहां वह काम करती थी.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार मोनू ने शादी का वादा कर उससे संबंध बनाए और उसने पहले से शादीशुदा और दो बच्चे होने की बात छिपाई. प्रवक्ता ने बताया कि जब पीड़िता आरोपी से अलग रहने लगी तो वह बदनाम करने की धमकी देने लगा. यह भी पढ़ें : कर्नाटक में सीईटी परीक्षा केंद्र पर छात्रों से जनेऊ उतारने के लिए कहे जाने पर विवाद

कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Share Now

\