Greater Noida: घने कोहरे के कारण 10 वाहन आपस में टकराये, चार लोग घायल
गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में घन कोहरे के कारण मंगलवार को कई वाहन आपस में टकरा गये, जिससे चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नोएडा (उप्र), 16 जनवरी: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में घन कोहरे के कारण मंगलवार को कई वाहन आपस में टकरा गये, जिससे चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा दादरी पुलिस थाना क्षेत्र में बाईपास मार्ग पर सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अंडरपास को पार करने के तुरंत बाद बाईं ओर मुड़ते समय एक ट्रक अन्य ट्रक से टकरा गया. इसके बाद पीछे से आ रहे 10 और वाहन भी टकराते चले गये. घटना में चार लोग घायल हो गए.’’ पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान कैलाश प्रशांत, अपूर्व परमार, केशव सिंह और मोहन स्वरूप के रूप में हुई है.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घायलों को दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रशांत, परमार और सिंह को घर भेज दिया गया.’’ अधिकारी ने बताया कि मोहन स्वरूप का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण मार्ग पर करीब दो घंटे के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन क्षतिग्रस्त वाहनों को जल्द ही हटा दिया गया और वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)