Grand Chess Tour: ग्रैंड शतरंज टूर में विश्वनाथन आनंद का औसत प्रदर्शन, ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दोनों मुकाबले जीते
भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक बाजी जीती, एक ड्रॅा खेली और एक गंवाई
जगरेब, सात जुलाई भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक बाजी जीती, एक ड्रॅा खेली और एक गंवाई. आनंद ने चौथे दौर में इवान सारिच को हराया लेकिन उसके बाद फेबियानो कारूआना से ड्रॉ खेला और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार गए. आनंद के हमवतन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दो जीत और एक ड्रॉ के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए. यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल ना मिलने पर दिया बड़ा बयान, कहा- चूकना बेहद दुखद था
गुकेश ने कोंस्टेंटिन लुपुलेस्कू और सारिच को हराने के बाद रिचर्ड रैपोर्ट से ड्रॉ खेला. दूसरे दिन के बाद इयान नेपोम्नियाची और कारूआना के साथ आनंद आठ अंक लेकर शीर्ष पर हैं. दूसरे स्थान पर गुकेश और जान क्रिस्टोफ डुडा हैं जिनके सात अंक हैं.
कार्लसन ने दूसरे दिन कारूआना और फिरोजा के खिलाफ पराजय का सामना किया लेकिन आनंद को हराया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)