देश की खबरें | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘सिफारिश’ के बाद राज्य मंत्रिमंडल से तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार लिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 27 नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘सिफारिश’ के बाद राज्य मंत्रिमंडल से तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र स्वीकार लिया है।

धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि शुभेन्दु अधिकारी के पास जो चार विभाग थे अब उनका कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगी।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने वोकेशनल कोर्सेस को व्यावहारिक, सम्मानजनक और रोजगार परक बनाने का रखा लक्ष्य.

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गयी सिफारिश के मद्देनजर मंत्री शुभेन्दु अधिकारी का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव के साथ स्वीकार लिया है।’’

राज्यपाल ने इस ट्वीट के साथ इस बारे में आधिकारिक बयान को भी संलग्न किया।

यह भी पढ़े | सौर ऊर्जा से रोशन होगा यूपी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 2022 तक स्थापित होंगी 10700 MW क्षमता की परियोजनाएं.

परिवहन, जल संसाधन और विकास विभाग तथा सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास होगा।

पार्टी नेतृत्व के साथ अनबन के बाद शुभेन्दु ने शुक्रवार को परिवहन, सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय से अपना इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने हुगली ब्रिज कमिश्नर के अध्यक्ष के पद से भी बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वरिष्ठ नेता ने विधायक और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है ।

अपने गृह जिले पूर्वी मेदनीपुर के अलावा अधिकारी का पश्चिम मेदनीपुर, बांकुरा, पुरूलिया और झारग्राम तथा बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी प्रभाव है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\