जयपुर, 23 अप्रैल :राजस्थान(Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot)से इस मुद्दे पर चर्चा की और राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद मिश्र ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन , केन्द्रीय कैबिनेट सचिव, गृह सचिव आदि से भी राज्य के हालात पर विशेष रूप से चर्चा की. यह भी पढ़ें http://cmshindi.letsly.in/india/covid-19-act-against-hospitals-denying-cashless-treatment-to-kovid-patients-irdai-862851.html
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के स्तर पर राजभवन(Raj Bhavan)को यह आश्वासन दिया गया है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी.मिhtra-assembly-elections-2019/" title="महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव