Rajasthan: राजस्थान के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस प्रबंध व्यवस्था के बारे में ली जानकारी
राज्यपाल कलराज मिश्र (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर, 23 अप्रैल :राजस्थान(Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot)से इस मुद्दे पर चर्चा की और राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद मिश्र ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन , केन्द्रीय कैबिनेट सचिव, गृह सचिव आदि से भी राज्य के हालात पर विशेष रूप से चर्चा की. यह भी पढ़ें http://cmshindi.letsly.in/india/covid-19-act-against-hospitals-denying-cashless-treatment-to-kovid-patients-irdai-862851.html

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के स्तर पर राजभवन(Raj Bhavan)को यह आश्वासन दिया गया है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी.मिश्र ने इससे पहले लोगों से कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का पालन करते हुए सावधानी और सतर्कता बनाए रखने के अपील की.उल्लेखनीय है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है.