असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का संभाला कार्यभार

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. बीटीसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है. कैबिनेट की बैठक के बाद असम मामलों के संसदीय मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने संवाददताओं से कहा था घर-घर जा कर प्रचार कराया जा सकता है.

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी, 28 अप्रैल: असम के राज्यपाल जगदीश मुखी (Jagdish Mukhi) ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. बीटीसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है. पारिषद की 40 विधानसभाओं के लिए चार अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के कारण चुनाव नहीं कराए जा सके.

राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार, "बोडोलैंड क्षेत्रीय महा परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर राज्यपाल जगदीश मुखी ने भारत के संविधान की छठवीं अनुसूची की उपधारा 16 के तहत उन्हें प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जनहित में सोमवार को बीटीसी का प्रशासन तत्काल प्रभाव से संभालने का संकल्प किया."

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि

बीटीसी का अधिकार क्षेत्र असम के चार जिलों कोकराझार, बक्सा, चिरांग और उदलगुड़ी है और इसे सम्मिलित रूप से बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिले कहा जाता है. कैबिनेट ने सोमवार को अपनी बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त से जल्द से जल्द से चुनाव और इस तरीके से कराए जाने का अनुरोध किया कि भीड़ नहीं जमा हो पाए.

कैबिनेट की बैठक के बाद असम मामलों के संसदीय मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने संवाददताओं से कहा था, "घर-घर जा कर प्रचार कराया जा सकता है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\