देश की खबरें | सरकार की समिति ने दिल्ली में अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिये दिये कई सुझाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मद्देनजर गठित दिल्ली सरकार की एक समिति ने बुधवार को लाइसेंस मानदंडों का पुनरीक्षण और नियमों के सरलीकरण पर जोर दिया।
नयी दिल्ली, आठ जुलाई कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मद्देनजर गठित दिल्ली सरकार की एक समिति ने बुधवार को लाइसेंस मानदंडों का पुनरीक्षण और नियमों के सरलीकरण पर जोर दिया।
समिति ने सुझाव दिया कि महामारी से संबंधित दिशा-निर्देशों को आसान बनाया जाए ताकि व्यवसाय और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य बहाली बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़े | देश के व्यस्त रूटों पर जल्द दौड़ेंगी 151 प्राइवेट हाईस्पीड ट्रेनें, रेलवे ने पेश किया खाका.
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,033 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकडा बढकर 1,04,864 तक पहुंच गया। इस घातक वायरस से 48 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,213 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 23,452 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर स्वास्थ्य सचिव से विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है।
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से 800 से अधिक मौत हुई जिनमें से 397 लोगों की जुलाई के पहले हफ्ते में इस बीमारी से मौत हुई थी।
अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट मांगने का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को घटाने के लिए सभी संभव कदम उठाना है।
आर्थिक बहाली के लिए गठित समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने की और इस दौरान लॉकडाउन के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए विचार-विमर्श किया गया।
इस समिति का गठन पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की सिफारिश पर किया गया।
समिति की बैठक में व्यापार, उद्योग और रेस्त्रां क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
शहर में इस घातक बीमारी से पहली मौत 14 मार्च को हुई थी और एक महीने के भीतर, मृतक संख्या 1,000 के करीब पहुंच गई थी। अगली 1,000 मौतें आठ दिनों में और 19 जून तक मरने वालों की संख्या 2,035 थी।
वहीं चार जुलाई को, दिल्ली में कोविड-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा 3,004 पर पहुंच गया।
कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतों को रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों में से एक के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्लाज्मा बैंक गठित किया और सरकार कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों को जान बचाने वाले खून के इस घटक (प्लाज्मा) का दान देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
उधर, पूर्वी दिल्ली स्थित खेल गांव में बने 500 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केंद्र का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल उद्घाटन किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)