जरुरी जानकारी | आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये और उपायों की घोषणा से नहीं झिझकेगी सरकार: सीतारमण

नयी दिल्ली, 21 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिये और नीतिगत कदम उठाने का वादा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार के संकेत दिख रहे हैं और कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है।

सीतारमण ने कहा कि बिजली और ईंधन खपत, एक राज्य से दूसरे राज्य, और राज्यो के भीतर वस्तुओं की आवाजाही, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े और खुदरा वित्तीय लेन-देन में तेजी जैसे संकेतकों में तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 10 प्रतिशत के बराबर प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की जिसका असर अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार पर पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी विकल्प खुले हैं...भविष्य में और कदम उठाये जाएंगे।’’

यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक.

सीतारमण ने उद्योग को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के जल्दी पुनरूद्धार सुनिश्चित करने के लिये और कदम उठाने से नहीं झिझकेगी।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)