देश की खबरें | दिल्ली में भिखारियों के पुनर्वास के लिए 'स्माइल योजना' लागू करेगी सरकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार राजधानी में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों और बेघर बच्चों के पुनर्वास के लिए 'स्माइल योजना' के तहत गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से प्रशिक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। एक बयान के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी दी गई।

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल दिल्ली सरकार राजधानी में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों और बेघर बच्चों के पुनर्वास के लिए 'स्माइल योजना' के तहत गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से प्रशिक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। एक बयान के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी दी गई।

समाज कल्याण विभाग ने ‘‘आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर पड़े व्यक्तियों की सहायता’’ (स्माइल) योजना के कार्यान्वयन के लिए इच्छुक संगठनों से 13 मई तक प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह योजना भिखारियों के पुनर्वास पर केंद्रित है।

करोल बाग, द्वारका, मुनिरका-वसंत विहार, आरके पुरम, निजामुद्दीन, रोहिणी, शाहदरा, पुरानी दिल्ली और बांग्ला साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र में योजना लागू की जाएगी।

चुने गए संगठन भिक्षावृत्ति में लगे लोगों की पहचान कर डेटा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उसके बाद ऐसे लोगों को आश्रय गृह में लाकर भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य सुविधा, मनोरंजन, शिक्षा व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग आश्रय गृह होंगे।

आश्रय गृह में रहने की अवधि तीन से छह महीने की होगी और इस दौरान उन्हें समाज की मुख्यधारा में दोबारा शामिल करने की तैयारी की जाएगी।

राखी अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\