जरुरी जानकारी | सरकार वाराणसी में विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल बनाएगी: सर्बानंद सोनोवाल

नयी दिल्ली, 26 सितंबर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार वाराणसी में नदी क्रूज पर्यटन के विस्तार के लिए वहां विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल तैयार करने की योजना बना रही है।

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री ने आगामी ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट, 2023 के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज एमवी गंगा विलास के साथ नदी क्रूज पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी है। इसने इस साल फरवरी में असम के डिब्रूगढ़ में अपनी पहली यात्रा पूरी की।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘हम एक लाभप्रद परिवेश बना रहे हैं और देश भर में सभी बंदरगाहों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, चाहे वह सामानों की आवाजाही, माल के परिवहन या फिर लागत में कमी के लिए हो।’’

सोनोवाल के अनुसार, पीएम गति शक्ति पहल के साथ, सरकार ने जलमार्ग-केंद्रित परिवहन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मल्टीमॉडल माल ढुलाई हिस्सेदारी को दोगुना कर 12 प्रतिशत कर दिया है और ‘लॉजिस्टिक’ लागत को कम कर दिया है।

ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट, 2023 का आयोजन 17 से 19 अकटूबर, 2023 को होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)