Coronavirus Impact on Condom: कोविड-19 से कंडोम की बिक्री में आई कमी, RTI में खुलासा, पांच साल में सबसे कम

कोविड-19 की पहली लहर के प्रकोप के कारण तालाबंदी और अन्य कड़े प्रतिबंधों के गवाह रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार की एक योजना के तहत देश में महज 24.43 करोड़ कंडोम ही बिक सके.

condom

इंदौर (मध्य प्रदेश), 13 जून : कोविड-19 की पहली लहर के प्रकोप के कारण तालाबंदी और अन्य कड़े प्रतिबंधों के गवाह रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार की एक योजना के तहत देश में महज 24.43 करोड़ कंडोम ही बिक सके.

बेहद रियायती मूल्य वाले कंडोम की सरकारी बिक्री का यह आंकड़ा इस मद में पिछले पांच सालों के दौरान सबसे कम है. यह भी पढ़ें :कांग्रेस के कई नेता हिरासत में लिए गए, पार्टी ने ‘अघोषित आपातकाल’ का आरोप लगाया

नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सोमवार को "पीटीआई-" को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उन्हें सूचना का अधिकार कानून के तहत यह जानकारी दी है.

Share Now

\