जरुरी जानकारी | सरकार की बिक्री पेशकश के जरिये मिधानी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना

नयी दिल्ली, 22 नवंबर सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम मिश्र धातु निगम लि. (मिधानी) में बिक्री पेशकश के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

कंपनी अप्रैल, 2018 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?.

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलने और रक्षा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 74 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति से मिधानी के शेयर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे।

मिधानी रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए विशेष इस्पात और सुपर अलॉय का विनिर्माण करती है।

यह भी पढ़े | Indira Priyadarshini Nature Safari Mohraenga’ Inauguration Live Streaming: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का कर रहे है उद्घाटन, यहां देखें लाइव.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।’’

बीएसई में शुक्रवार को मिधानी का शेयर 193.50 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 360 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)