छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यालयों का संचालन चार मई से शुरू हो जाएगा : अधिकारी

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों का संचालन चार मई से प्रारंभ होगा। वहीं कोविड-19 संक्रमण के कारण कोरबा जिले के कटघोरा नगरपालिका क्षेत्र तथा सूरजपुर जिले में जजावल कंटेनमेंट क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों का संचालन अभी प्रारंभ नहीं होगा।

जमात

रायपुर, तीन मई छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यालयों का संचालन सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों का संचालन चार मई से प्रारंभ होगा। वहीं कोविड-19 संक्रमण के कारण कोरबा जिले के कटघोरा नगरपालिका क्षेत्र तथा सूरजपुर जिले में जजावल कंटेनमेंट क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों का संचालन अभी प्रारंभ नहीं होगा।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण शासकीय कार्यालयों में कार्य संपादित नहीं हो रहा था।

सामान्य प्रशासन विभाग ने कमिश्नरों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को परिपत्र जारी कर चार मई से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रारंभ करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

साथ ही कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में संक्रमण के मामलों की संख्या कम होने के बाद जिला कलेक्टरों द्वारा इन क्षेत्रों में अनुमति देकर शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

परिपत्र में कहा गया है कि यह निर्देश सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग तथा अन्य प्रशासकीय इकाइयों पर लागू होगा। कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारियों की कार्य दिवस में शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी।

स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, कलेक्टरों द्वारा अलग से आदेश के माध्यम से घोषित कंटेनमेंट जोन के भीतर स्थित शासकीय कार्यालय संचालित नहीं होंगे।

परिपत्र में कहा गया है कि कार्यालयों में आने-जाने वाले सभी आगन्तुकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशानिर्देश के बारे में जागरूक करें तथा इसका पालन करते हुए लोक सेवाओं को प्रदान किया जाए। कार्यालय परिसर में उपयुक्त स्थल पर शिकायत पेटी रखी जाए जिसमें आगन्तुकों द्वारा शिकायत डालने की सुविधा हो। प्राप्त शिकायतों को दर्ज कर पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उनका निराकरण किया जाए।

परिपत्र में कहा गया है कि कार्यालयों के कार्य संचालन के लिए अधिक से अधिक ऑनलाईन कार्य प्रणाली का उपयोग किया जाए। कार्यालय आने-जाने के लिए यथासंभव सामूहिक परिवहन के स्थान पर स्वयं के परिवहन की व्यवस्था के उपयोग के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचित रेड जोन और हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर शेष क्षेत्रों में पंजीयन कार्यालय दस्तावेज पंजीयन के लिए खुले रखे जाएंगे।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेड जोन और हॉटस्पॉट क्षेत्र में रायपुर जिले के उप पंजीयक कार्यालय एक, दो, तीन और चार, कोरबा जिले के उप पंजीयक कार्यालय कोरबा और कटघोरा तथा सूरजपुर जिले का उप पंजीयक कार्यालय सूरजपुर शामिल है।

इन कार्यालयों को छोड़कर छत्तीसगढ़ के अन्य सभी जिलों के उप पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य चार मई से शुरू हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Swami Vivekananda Jayanti 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती! युवाओं के लिए प्रेरणा और संकल्प का महापर्व, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\