देश की खबरें | राजस्थान सरकार युवाओं एवं छात्रों के लिए समर्पित: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं एवं छात्रों के लिए समर्पित है और उनके लिए अनेक योजनाओं चला रही हैं।
जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं एवं छात्रों के लिए समर्पित है और उनके लिए अनेक योजनाओं चला रही हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीकर में बनने वाले जमनालाल बजाज ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के लिये राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 15 हजार बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।
गहलोत ने कहा कि ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना के माध्यम से 200 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने की व्यवस्था की गई है तथा युवाओं के लिए एक लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं तथा 1.50 लाख प्रक्रियाधीन हैं।
उन्होंने कहा कि संगठित रूप से प्रश्नपत्रलीक करवाने वाले गिरोहों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है तथा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून भी बनाया गया है।
गहलोत ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस से सरकार द्वारा पूरे साल कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)