दिल्ली: सरकार ने सेना में सैन्य अभियान और रणनीतिक नियोजन उपप्रमुख के नए पद के सृजन को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 4 दिसंबर: एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने सेना मुख्यालय में बड़े सुधार के तहत सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन के उपप्रमुख पद के सृजन को मंजूरी दे दी. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने सूचना महानिदेशक (युद्ध) के नये पद के सृजन की भी औपचारिकताएं पूरी की हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने सेना में सुधारों के तहत इन दोनों पदों के सृजन को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और अब उसकी औपचारिक प्रक्रिया पूरी हुई है.

उन्होंने बताया कि उपसेना प्रमुख (रणनीति) का पद सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया, रणनीतिक नियोजन और अभियानगत साजो-सामान से निपटने के लिए बनाया गया है. यह सेना में उपप्रमुख का तीसरा पद होगा. सूत्रों के मुताबिक सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह पहले सेना उपप्रमुख (रणनीति) बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Navy Day 2020: क्यों 4 दिसंबर को ही मनाते हैं नौसेना दिवस, जानें इंडियन नेवी से जुड़ा पूरा इतिहास

सूत्रों का कहना है कि सूचना महानिदेशक (युद्ध) का नया पद भावी युद्धक्षेत्र, हाइब्रिड वारफेयर की जरूरतों एवं और सोशल मीडिया की हकीकतों को ध्यान में रखते हुए सृजित किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)