Gorakhpur: लीवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मासूम बच्ची की मदद, दी बड़ी रकम
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दिल्ली के लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में 4 साल की बच्ची के लीवर ट्रांसप्लांट (Liver Transplant) के लिए 10 लाख रुपये दिए. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मदद की अपील का जवाब दिया. एक निजी कर्मचारी सत्येंद्र पांडे की बेटी शिव पांडे का इलाज चल रहा है और उसे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. एक पारिवारिक मित्र, दयानंद पांडे ने सोशल मीडिया पर मदद के लिए एक अपील पोस्ट की, जिसमें लड़की की स्थिति के साथ साथ उसके पिता के खाते और फोन नंबरों का उल्लेख किया गया था. CM Yogi at Work: सीएम योगी ने दिए निर्देश, उत्तर प्रदेश में लगेंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट

गोरखपुर (Gorakhpur) के सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव (Prashant Srivastava) ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री ने अपील का जवाब दिया है और लड़की के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है. बच्ची का पिछले छह महीने से इलाज चल रहा है. कई अन्य लोग भी बच्ची की मदद के लिए आगे आए हैं और खाते में 8 लाख रुपये से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं. हालांकि, प्रत्यारोपण की अनुमानित लागत लगभग 30 लाख रुपये है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर सत्येंद्र के एक करीबी दोस्त ने उनका एकाउंट नंबर डाल कर फेसबुक और ट्विटर पर सीएम व पीएम को टैग कर मदद की गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और हॉस्पिटल से इस्टीमेट मांगा. अस्पताल ने 20 लाख रुपये का इस्टीमेट बना कर भेजा. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपये दिए.