नयी दिल्ली, 30 जुलाई दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में तीसरे 'वन महोत्सव' की शुरुआत की।
गोपाल राय ने अभयारण्य में आने वाले आगंतुकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 52 लाख से अधिक पौधे लगाने का है, इसके अलावा नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से 50 लाख अतिरिक्त पौधे लगाए जाएंगे। 'वन महोत्सव' के आयोजन के अवसर पर मौजूद सभी लोगों को निःशुल्क औषधीय पौधे भी वितरित किये गये।
गोपाल राय ने प्रदूषण से निपटने और दिल्ली के हरित आवरण को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया।
उन्होंने लोगों से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया और सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुफ्त औषधीय पौधों के वितरण की घोषणा भी की।
असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में आने वाले आगंतुकों के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया।
दिल्ली सरकार ने मासिक वृक्षारोपण की प्रगति की निगरानी के लिए एक हरित कार्य योजना पोर्टल भी शुरू किया।
पर्यावरण मंत्री ने जनता के बीच पर्यावरण जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया और सभी से प्रदूषण संबंधी मुद्दों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अपने जीवन के तरीके में वृक्षारोपण को शामिल करने का अनुरोध किया।
वन महोत्सव समारोह अगले चार हफ्तों तक दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में जारी रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY