जरुरी जानकारी | सोना 500 रुपये मजबूत, चांदी स्थिर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।

पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 500 रुपये मजबूत होकर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया।

विदेशी बाजार में सोना 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने में तेजी आई क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग ने कीमती धातु की तेजी को समर्थन दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, इस बात की चिंता थी कि ईरान इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल पर हमला कर सकता है, जिससे सोने के सुरक्षित निवेश का प्रीमियम बढ़ गया है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 27.81 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)