नयी दिल्ली, पांच जुलाई डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पीली धातु में आई तेजी के पीछे रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूट गया था। विदेशी कोषों के भारत से निकासी करने से रुपये पर दबाव रहा।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी में भी मजबूती का रुख रहा। चांदी 307 रुपये चढ़कर 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस पर चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की कमजोरी के साथ 1,803 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.94 डॉलर प्रति औंस पर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बड़ी वृद्धि की आशंका को देखते हुए सोने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीचे का रुख रहा।"
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)