जरुरी जानकारी | सोने में 423 रुपये की गिरावट, चांदी 1,105 रुपये लुढ़की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी तथा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 423 रुपये घटकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

जरुरी जानकारी | सोने में 423 रुपये की गिरावट, चांदी 1,105 रुपये लुढ़की

नयी दिल्ली, 28 जनवरी बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी तथा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 423 रुपये घटकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,105 रुपये लुढ़ककर 61,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हुई बिकवाली तथा रुपये के मूल्य में आए सुधार को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत में 423 रुपये की गिरावट देखी गई।’’

अंतर-बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में पांच पैसे की तेजी दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गई जिससे सोने की कीमत में गिरावट आई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को छह विकेट से हराया, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Full Highlights: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब किया अपने नाम, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का पूरा हाइलाइट्स

Maharashtra News: महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' कानून, धर्मांतरण पर विचार के लिए समिति गठित

\