नयी दिल्ली, 16 अगस्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहा था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना 8.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,500.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत गिरावट के साथ 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)