जरुरी जानकारी | सोना 104 रुपये, चांदी 736 रुपये गिरी

नयी दिल्ली, चार दिसंबर वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कमजोर कीमतों के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | ITR Filing Tips: आईटी रिटर्न 2019-20 दाखिल करने से पहले गांठ बांध लें ये जरुरी बातें.

चांदी भी 736 रुपये की गिरावट के साथ 62,621 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले दिन इसका बंद भाव 63,357 रुपये किलो रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,836 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।

यह भी पढ़े | Agra Metro Construction: पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार आने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)