सोना 42 रुपये, चांदी 1,217 रुपये गिरी: एचडीएफसी सिक्योरिटीज

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 42 रुपये घटकर 48,964 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

सोना (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 42 रुपये घटकर 48,964 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.इससे पहले शुक्रवार को सोना 49,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.चांदी की कीमत भी 1,217 रुपये की हानि के साथ 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो शुक्रवार को 50,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (जिंस) के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते वायरस के मामले को लेकर चिंताओं की वजह से सोने को समर्थन बढ़ सकता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\