सोने के भाव में 26 रुपये की गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 26 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. शुक्रवार को सोना 49,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोना (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 26 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. शुक्रवार को सोना 49,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राहुल गांधी पर वार, कहा- विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति नहीं हो सकता राष्ट्रभक्त.

चांदी की कीमत में भी लगभग अपरिवर्तित रुख रहा और इसमें 49,461 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में यह 49,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 26 रुपये की मामूली गिरावट आई.’’

यह भी पढ़े | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्‍टर की सलाह.

सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी दर्शाता 75.58 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव अपरिवर्तित रुख दर्शाता बंद हुआ. सोने का भाव 1,769.67 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.81 डॉलर प्रति औंस रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\