नयी दिल्ली, नौ सितंबर वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 196 रुपये टूटकर 45,952 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 830 रुपये लुढ़ककर 62,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांद पिछले कारोबारी सत्र में 63,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,793 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.05 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंसियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा इस वर्ष के अंत से पहले कुछ बदलाव करने संबंधी संकेत वाली टिप्पणियों के दबाव में सोने की कीमत 1,800 डॉलर के नीचे मंडराती रहीं।’’
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)