देश की खबरें | गोकुलम केरला 23 अगस्त से एएफसी वुमैंस क्लब चैम्पियनशिप में खेलेगा

नयी दिल्ली, 11 अगस्त इंडियन वुमैंस लीग (आईडब्ल्यूएल) चैम्पियन गोकुलम केरला उज्बेकिस्तान के कारशी में एएफसी वुमैंस क्लब चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत 23 अगस्त को घरेलू टीम सोगडियाना-डब्ल्यू के खिलाफ करेगा।

कोझीकोड की टीम फिर 26 अगस्त को अपने अगले राउंड रॉबिन मैच में ईरान के क्लब बैम खातून एफसी से भिड़ेगी।

गोकुलम केरला ने पिछले साल भी इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और चार टीमों के टूर्नामेंट में वह तीसरे स्थान पर रही थी।

पर इस बार एशियाई छह संघों के छह क्लबों के बीच यह पहली बार दो क्षेत्रों में खेला जायेगा। पूर्वी क्षेत्र में तीन क्लब हैं जो 15 अगस्त से थाईलैंड के चोनुबरी में अपना अभियान शुरू करेंगे।

पश्चिम क्षेत्र में तीन क्लब हैं जिसमें गोकुलम केरला भी शामिल है और इसमें 20 अगस्त से मुकाबले शुरू होंगे।

टूर्नामेंट का फाइनल दोनों क्षेत्रों की शीर्ष टीमों के बीच 22 अक्टूबर को खेला जायेगा, इसी दिन एएफसी कप की खिताबी भिड़ंत भी होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)