Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी फर्जी पहचान पत्र पर चंडीगढ़ के होटल में ठहरे थे: दिल्ली पुलिस का दावा
दिल्ली पुलिस ने रविवार को दावा किया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले दो व्यक्ति फरार रहने के दौरान पहचान पत्र के सहारे चंडीगढ़ के होटल में ठहरे थे.
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर : दिल्ली पुलिस ने रविवार को दावा किया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले दो व्यक्ति फरार रहने के दौरान पहचान पत्र के सहारे चंडीगढ़ के होटल में ठहरे थे.
सूत्रों ने बताया कि दोनों हमलावर--जयपुर निवासी रोहित राठौड़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी--विदेश भागने की फिराक में थे तथा गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए प्रत्येक को कथित तौर पर 50,000 रुपये देने का वादा किया गया था. दोनों कथित हत्यारों को दिल्ली और राजस्थान पुलिस की टीम ने शनिवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित होटल ‘कमल पैलेस’ से गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : भाजपा के प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय से शाह ने किया था ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा
हमलावरों के साथ उनका एक अन्य सहयोगी उधम सिंह भी मौजूद था. पुलिस का दावा कि उसने हमलावरों को गिरफ्तारी से बचने में मदद की थी. पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘आगे की पूछताछ के लिए तीनों को राजस्थान पुलिस जयपुर ले गई है.’’