देश की खबरें | गोवा: घर में पृथकवास रहनेवाले मरीजों के स्वास्थ्य पर अब 17 दिन तक निगरानी रखी जाएगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, छह नवंबर गोवा सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए घर में पृथकवास की निगरानी अवधि अब 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन करने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने पराली पर बाॅयो डीकंपोजर केमिकल छिड़काव के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनाई समिति.

उन्होंने कहा, ‘‘ गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोग घर में पृथकवास को चुन रहे हैं। इसलिए, राज्य सरकार ने घर में पृथकवास में रहनेवाले लोगों की निगरानी अवधि 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन करने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक डैशबोर्ड बनाया गया है जहां से डॉक्टर ऐसे मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जान सकेंगे।

यह भी पढ़े | West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार.

राणे ने बताया कि घर में पृथकवास में रहनेवाले मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी से ही उनमें से 50 को अस्पताल भेजा गया और उनकी जान बचाई जा सकी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)