Goa: अदालत ने बेटे की कथित हत्या की आरोपी सीईओ को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित हत्या और उसे शव को बैग में रखकर कर्नाटक ले जाने की आरोपी, स्टार्ट-अप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को मंगलवार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Representative Image

पणजी, 9 जनवरी: गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित हत्या और उसे शव को बैग में रखकर कर्नाटक ले जाने की आरोपी, स्टार्ट-अप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को मंगलवार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ (39) को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था. उसे मंगलवार दोपहर गोवा लाया गया, जिसके बाद उसे मापुसा शहर की एक अदालत में पेश किया गया.

पुलिस के अधिकारी ने बताया, ‘‘अदालत ने आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.’’ पुलिस के अनुसार, महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट पर पहुंची थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई. फ्लैट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा.

पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें से बच्चे का शव बरामद कर किया. उन्होंने बताया कि सेठ के खिलाफ गोवा के कलंगुट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 302 (हत्या) तथा 201 (सबूत नष्ट करना) और गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऑनलाइन पेशेवर मंच ‘लिंक्डइन’ पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ हैं और 2021 के लिए ‘एआई एथिक्स’ में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\