देश की खबरें | गोवा : इमेजिन पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक के खिलाफ मुकदमा

पणजी, 12 सितंबर गोवा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बृहस्पतिवार को ‘इमेजिन पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक पर 82.87 लाख रुपये की कथित हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि स्वयंदीप्ता पाल चौधरी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया, “इमेजिन पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौधरी ने एक अप्रैल, 2018 से 30 सितंबर, 2020 के बीच कथित तौर पर अपराध किए। उनपर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।”

उत्तरी गोवा के तत्कालीन जिलाधिकारी मामू हेगे द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, चौधरी ने अपने फायदे के लिए कथित तौर पर अनधिकृत व्यय किया और एक ही सूची के कार्यों के लिए कई सलाहकार नियुक्त किए।

शिकायत के अनुसार, चौधरी के आचरण के कारण 200 करोड़ रुपये की परियोजना में कई समस्याएं, देरी तथा अनियमितताएं पैदा हुईं और उन्होंने काम पूरा होने के बाद भी ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं किया।

शिकायत में बताया गया कि चौधरी पर बोर्ड की बैठक के विवरण में हेराफेरी कर वेतन की अधिक निकासी, क्रेडिट कार्ड के जरिए अनियमित व्यय और आईपीएससीडीएल कर्मियों के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार करने का भी आरोप है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)