जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार पर पिछले साल आए संकट को लेकर एक बार फिर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में राज्य से एक केंद्रीय मंत्री को अपनी आवाज का नमूना देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा गहलोत सरकार को नहीं गिराएगी बल्कि 2023 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा,‘‘ अमित शाह ने तो कोशिश करके देख ली ... यह भाजपा का षड्यंत्र था जो नॉर्थ ब्लॉक में बैठकर बनाया गया था, अमित शाह के ऑफिस के अंदर, धर्मेंद्र प्रधान के घर के अंदर बनाया गया था।’’
उन्होंने कहा,‘‘और जो लोग उनके साथी संगी थे, जिन्होंने सारी व्यवस्थाएं की थीं, उन सबकी पोल खुल गई और सरकार का बचना राजस्थान वासियों के लिए तो सुकून की बात है ही, पूरे मुल्क में चर्चा होती है तो राजस्थान की उस क्राइसिस (संकट) को जिस रूप में यहां पर फेल किया गया, उसकी चर्चा भी होती है, देश के अंदर और मैं समझता हूं कि आने वाले वक्त में राजस्थान ने जो इतिहास बनाया है, वो लोकतंत्र को बचाने में काम आएगा।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले साल गहलोत सरकार पर आए संकट के दौरान सामने आई एक कथित ऑडियो टेप को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत के विशेष अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा के खिलाफ फोन टैपिंग की शिकायत दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में की थी।
इसका जिक्र करते हुए गहलोत ने एक तरह से शेखावत पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय मंत्री को अपनी आवाज का नमूना राजस्थान पुलिस को देना चाहिए। इस बारे में राजस्थान पुलिस में भी एक मामला दर्ज करवाया गया था।
गहलोत ने कहा,‘‘ सबक सिखा दिया राजस्थान की जनता ने, राजस्थान के हमारे चुने हुए विधायकों ने राजग सरकार को, उनके गृह मंत्री को, उनके अन्य मंत्रियों को जो सब इस षड्यंत्र में शामिल थे, उनमें से एक तो राजस्थान के ही थे, जिनकी आवाज तो टेप में आई थी। उलटा चोर कोतवाल को डांटे, उन्होंने लोकेश शर्मा जो हमारा ओएसडी है, उस पर मुकदमा कर दिया दिल्ली के अंदर।’’
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ आप बताइए, इनकी सोच देखिए आप, किस रूप में ये नेता बन गए, केंद्रीय मंत्री बन गए... ऐसे लोग बैठे हुए हैं केंद्रीय मंत्री बनकर और वो तो टेप में उनकी आवाज आ चुकी है, वो नमूना देने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं। कोई न कोई तरीका निकालकर बचते हैं, उनको आवाज का नमूना देना चाहिए, मालूम पड़ जाएगा, पोल खुल जाएगी कि किस रूप में आपने षड्यंत्र में भाग लिया, पूरे षड्यंत्र में भाग लेने के लिए वो भी सिरमौर थे, वो कम नहीं थे, इसलिए अब सबकी पोल खुल चुकी है।’’
गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में अपने कार्यक्रमों में लोगों को गुमराह करने का काम किया, उन्होंने हर चीज में असत्य बोला।
अमित शाह द्वारा भाजपा द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार नहीं गिराए जाने के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘उनके हाथ में है क्या गिराना? उनके क्या हाथ में है? उन्होंने प्रयास करके देख लिया है, फेल हो गए, वो फेल हो चुके हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)