देश की खबरें | चुनाव जीतने के लिए कचरा संग्रहण, शहर की सफाई को प्राथमिकता दें: केजरीवाल ने आप पार्षदों से कहा

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में अपनी पार्टी के पार्षदों से आग्रह किया कि वे आंतरिक झगड़ों में उलझने के बजाय कचरा संग्रहण और शहर की सफाई को प्राथमिकता दें।

आप के सूत्रों ने बताया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के कुछ पार्षद दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, जिससे मौजूदा विधायकों के साथ टकराव की स्थिति पैदा हो रही है।

हाल ही में आप के कई पार्षद भी पार्टी छोड़कर विपक्षी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

आप के निगम पार्षदों की एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने विश्वास जताया कि अगर वे अपने-अपने वार्ड में सफाई बनाए रखेंगे तो उनकी पार्टी फरवरी में होने वाले आगामी चुनाव में जीत हासिल करेगी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप पार्षद पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में आप अहम भूमिका निभाएंगे। हम एमसीडी में हैं और जनता हमसे शहर को साफ रखने की उम्मीद करती है। अपने-अपने इलाकों में रोजाना कूड़ा उठाने और सफाई सुनिश्चित करने के लिए चक्कर लगाएं। अगर हम इतना कर पाए तो मुझे उम्मीद है कि हम चुनाव जीत जाएंगे। हमारा एकमात्र लक्ष्य जीतना होना चाहिए और हम सभी को मिलकर काम करना होगा।’’

केजरीवाल ने पार्षदों को "अति आत्मविश्वास" से बचने के प्रति भी आगाह किया और हर चुनाव को गंभीरता से लेने के महत्व पर जोर दिया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए केजरीवाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘(दिल्ली विधानसभा) चुनाव नजदीक हैं। सबसे पहली बात यह ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी भी चुनाव को हल्के में न लें। आज के चुनाव परिणाम बताते हैं कि किसी को अति आत्मविश्वास नहीं होना चाहिए। हर चुनाव कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। आपस में नहीं लडे़ं। हमें चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने और साथ मिलकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’

उन्होंने पार्षदों को पार्टी को विभाजित करने के उद्देश्य से विपक्ष की रणनीति का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया और पार्टी के कई नेताओं की गिरफ्तारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद उन्हें प्रेरित रहने का आग्रह किया।

केजरीवाल ने पार्षदों को इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान "धैर्य" बरतने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘मैं जेल में रहने के दौरान आपके संघर्षों और चुनौतियों के बारे में समाचार पत्रों में पढ़ता था। पिछले दो साल आम आदमी पार्टी के लिए बेहद कठिन दौर रहे हैं। हमारे खिलाफ हमले अभूतपूर्व रहे हैं। कम से कम राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में, मुझे ऐसा समय याद नहीं आता जब किसी सरकार ने किसी पार्टी पर इस हद तक हमला किया हो कि उसके सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया हो, जिसमें मैं भी शामिल हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस कठिन समय को सहन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।’’

केजरीवाल ने अपने पार्टी सहयोगी मनीष सिसोदिया का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘मैं अक्सर मनीष सिसोदिया के बारे में सोचता हूं, जिनकी पत्नी का स्वास्थ्य बेहद खराब है, फिर भी उनका संकल्प डगमगाया नहीं। उनसे कई बार मुझसे अलग होकर उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मुझे प्रेरित किया।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि ईश्वर की मदद से आप ने दिल्ली और पंजाब दोनों जगहों पर भाजपा की पार्टी को कमजोर करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।

उन्होंने इसे ‘‘मोदी जी और ईश्वर’’ के बीच की लड़ाई करार देते हुए दावा किया कि ईश्वर आप के साथ सत्य की तरफ हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं हमेशा यही कहता हूं। मोदी जी बहुत ताकतवर हैं और उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन वे भगवान नहीं हैं। भगवान हमारे साथ हैं। आखिरकार भगवान की जीत होगी और वे हमारे साथ हैं। यह उनके और भगवान के बीच की लड़ाई है। मोदी जी मुझे गिरफ्तार करवाने में कामयाब रहे, लेकिन न तो दिल्ली सरकार गिरी और न ही हमारे विधायक पार्टी छोड़कर गए। पंजाब में भी यही हुआ। हमारी पार्टी को तोड़ने की उनकी साजिश नाकाम हो गईं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)