फ्रांस ने ग्रुप बी के मैच में जिब्राल्टर को 3-0 से शिकस्त दी. इस मुकाबले में गिरोड ने देश के लिए अपना 54वां गोल किया. माल्टा पर 4-0 की जीत से इंग्लैंड ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर है. इस मुकाबले में केन ने पेनल्टी को गोल में बदला. राष्ट्रीय टीम के लिए यह उनका 56वां गोल है.
फ्रांस और इंग्लैंड अपने-अपने ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर है. अंडोरा में 2-1 की सफलता के बाद स्विट्जरलैंड नौ अंक के साथ ग्रुप आई में शीर्ष पर हैं. ग्रुप बी के अन्य मैच में यूनान ने आयरलैंड को 2-1 से हराया. यह भी पढ़ें: फुटबॉल में नस्लवाद के खिलाफ फीफा ने दोहराया अपना रुख
यूक्रेन ने ग्रुप सी के मैच में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए उत्तरी मेसेडोनिया को 3-2 से हराया. ग्रुप डी में वेल्स को आर्मेनिया के खिलाफ 2-4 की हार के साथ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. लात्विया पर 3-2 की जीत के साथ तुर्किए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
डेनमार्क ग्रुप एच के मैच में उत्तरी आयरलैंड पर 1-0 की जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर है. सैन मैरिनो के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद कजाखस्तान दूसरे स्थान पहुंच गया. फिनलैंड ने स्लोवेनिया को 2-0 से शिकस्त दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)