कर्नाटक में कांग्रेस के शासन में लड़कियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की शनिवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि राज्य में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
बेंगलुरु, 4 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की शनिवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि राज्य में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हुबली में एक युवक द्वारा नाबालिग दलित लड़की को कथित तौर पर गर्भवती करने की घटना की निंदा करने के लिए भाजपा ने सोशल मीडिया मंच का सहारा लिया. भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के साथ ‘‘एक कट्टरपंथी व्यक्ति ने बलात्कार किया और हुबली में हिंदू महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं.’’
पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘हिंदू युवतियां आज ‘केरल फाइल्स’ की तरह कर्नाटक में ‘भाई’ कहे जाने वाले आतंकवादियों, बलात्कारियों, कट्टरपंथी जिहादियों को सत्ता देने की गलती की शिकार हैं.’’ इस बीच, पुलिस ने बताया कि हुबली में नाबालिग लड़की को कथित तौर पर गर्भवती करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : भूमि स्वामित्व अधिनियम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं तेदेपा प्रमुख नायडू : जगन
हाल में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की हत्या के मामले का हवाला देते हुए भाजपा ने मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया. नेहा की हुबली में उसके कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. भाजपा ने दावा किया, ‘‘हुबली में नेहा की हत्या का मामला अभी भी लंबित है, एक और अमानवीय घटना ने कन्नड़ लोगों का सिर झुका दिया है. अगर सिद्धरमैया और परमेश्वर (गृह मंत्री) कट्टरपंथियों को तुरंत नहीं कुचलते हैं, तो हिंदू समुदाय सरकार गिरा देगा.’’