रूद्रपुर, चार अगस्त उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर में शुक्रवार को सात वर्षीय छात्रा की स्कूल बस से कुचलकर मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि घटना शहर की प्रीत विहार कॉलोनी में सुबह हुई जब एक निजी स्कूल का बस चालक अपने वाहन को पीछे कर रहा था और इसी दौरान स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही छात्रा उसकी चपेट में आकर पहियों से कुचल गयी ।
उन्होंने बताया कि छात्रा की पहचान नेहा शर्मा के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि बस में परिचालक नहीं था और प्रथम दृष्टया इसी कारण बस को पीछे करते समय चालक को सड़क पर नेहा दिखाई नहीं दी ।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने चालक की पकड़कर पिटाई कर दी।
घटनास्थल पर घंटों हंगामा चलता रहा जिसके बाद पुलिस तथा स्थानीय भाजपा विधायक शिव अरोरा ने किसी तरह आक्रोशित परिजनों तथा अन्य लोगों को समझा बुझाकर घर भेजा ।
आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)