देश की खबरें | गाजियाबाद: रिश्ते की अपनी भतीजी की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), छह जनवरी गाजियाबाद पुलिस ने रिश्ते की अपनी भतीजी की हत्या करने के एक आरोपी को सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी नीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

गाजियाबाद में इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वैशाली की एक पुलिया पर नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध को रुकने को कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

एसीपी ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की और इसी दौरान संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान कौशांबी के भोवापुर गांव निवासी नीरज (35) के रूप में हुई है और वह उस चाकू को नष्ट करने जा रहा था जिससे उसने 31 दिसंबर की रात रिश्ते की अपनी भतीजी सोनी (20) की हत्या की थी।

इस संबंध में सोनी के माता-पिता ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कराया था।

सिंह ने नीरज से पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से कहा, ‘‘सोनी कौशांबी कॉलोनी में घरेलू सहायिका का काम करती थी और पिछले पांच साल से उसके एवं नीरज के बीच काफी नजदीकियां आ गई थीं।’’

एसीपी ने कहा कि कुछ दिनों पहले सोनी की शादी फरीदाबाद में तय हो गई थी जिससे वह खुश नहीं थी और वह नीरज पर शादी का दबाव बना रही थी।

पुलिस ने नीरज के हवाले से बताया कि सोनी ने 31 दिसंबर को उसे मिलने बुलाया और वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

पुलिस के अनुसार, नीरज ने बताया कि इसी दौरान उसने सोनी पर चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने सोनी की हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है।

मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)