विदेश की खबरें | इजराइल के साथ युद्ध के कारण जर्मन साइकिल चालक को हिरासत में लिया गया: ईरान
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अर्ध-सरकारी ‘मेहर’ समाचार एजेंसी ने अनाम व्यक्ति की गिरफ्तारी का वीडियो फुटेज जारी किया।

एजेंसी ने हालांकि यह नहीं बताया कि गिरफ्तारी कब हुई, लेकिन साइकिल चालक को मरकजी प्रांत से हिरासत में लेने की बात स्वीकार की गयी।

मरकजी प्रांत में ही ईरान का अराक भारी जल रिएक्टर है।

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ की खबर के मुताबिक, गिरफ्तारी पिछले वर्ष हुई थी और उस व्यक्ति को तेहरान की कुख्यात एविन जेल में रखा गया है।

एविन जेल में पश्चिमी देशों के लोगों और राजनीतिक कैदियों को रखा जाता है।

जर्मनी के विदेश मंत्री ने शनिवार को टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)