नयी दिल्ली, 11 दिसंबर नेपाल के थल सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिगडेल ने बुधवार को भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ "व्यापक बातचीत" की जिसमें दोनों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल सिगडेल ने मंगलवार को भारत की "महत्वपूर्ण" आधिकारिक यात्रा शुरू की जो दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नेपाल के थल सेनाध्यक्ष ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भी मुलाकात की।
मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करना था।
बयान में कहा गया कि इन बैठकों से व्यापक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर भी मिला, जिसमें आपसी हितों के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा मित्रता को और मजबूत किया गया।
मंत्रालय ने कहा, "उनकी भारत यात्रा में अनेक सार्थक बैठकें शामिल हैं, जिसका उद्देश्य नेपाल और भारत के बीच रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाना है। यह यात्रा न केवल दोनों देशों की अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति पर उनके साझा केंद्रबिंदु को भी रेखांकित करती है।"
इससे पहले दिन में नेपाल के थल सेनाध्यक्ष ने नयी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी यात्रा की शुरुआत की।
पुष्पांजलि समारोह के बाद जनरल सिगडेल को साउथ ब्लॉक के प्रांगण में औपचारिक ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ दिया गया। इसके बाद जनरल द्विवेदी ने जनरल सिगडेल का ‘साउथ ब्लॉक’ में स्वागत किया।
बयान में कहा गया कि जनरल सिगडेल ने "भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ व्यापक बातचीत की जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)