देश की खबरें | खराब मौसम के कारण गहलोत का गुजरात दौरा टला

जयपुर, 16 अगस्त जयपुर में खराब मौसम के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंगलवार को गुजरात जाने का कार्यक्रम टल गया। गहलोत कई घंटे तक हवाई अड्डे पर इंतजार करने के बाद अपने निवास लौट आए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनके विमान को एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पडा।

गहलोत का मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये जाने का कार्यक्रम था।

सूत्रों ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का मंगलवार को विशेष विमान से सूरत जाने का कार्यक्रम था। दोनों करीब एक बजे हवाई अड्डे पहुंचे लेकिन खराब मौसम के चलते एटीसी से स्वीकृति नहीं मिलने पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है।’’

उनके अनुसार मुख्यमंत्री और मंत्री दोनों जयपुर हवाई अड्डे के वीआईपी लांज में करीब दो घंटे रुके रहे।

गहलोत के तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के दक्षिण गुजरात नेताओं के साथ सूरत में और सौराष्ट्र संभाग के नेताओं के साथ राजकोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक प्रस्तावित थी।

इस दौरान गहलोत की मध्य गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बड़ौदा में और उत्तरी गुजरात के नेताओं के साथ बुधवार को अहमदाबाद में बैठक प्रस्तावित थी। मुख्यमंत्री का अहमदाबाद से जयपुर लौटने से पूर्व बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एक प्रेस क्रांफ्रेस का भी कार्यक्रम था।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)