विदेश की खबरें | गाजा में युद्ध विराम के लिए वार्ता स्थगित नहीं हुई है: हमास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइल की सेना द्वारा हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बनाकर किए गए बड़े हवाई हमले के बाद हमास का यह बयान आया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के इस हमले में बच्चों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए।

विदेश की खबरें | गाजा में युद्ध विराम के लिए वार्ता स्थगित नहीं हुई है: हमास
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इजराइल की सेना द्वारा हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बनाकर किए गए बड़े हवाई हमले के बाद हमास का यह बयान आया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के इस हमले में बच्चों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात कहा था कि दीफ के बारे में ‘‘पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है’’ कि वह मारा गया। वहीं, हमास के प्रतिनिधियों ने सैन्य कमांडर की हालत के बारे में अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि दीफ का करीबी सहयोगी हमास कमांडर राफा सलामा शनिवार की कार्रवाई में मारा गया। सलामा हमास की खान यूनिस ब्रिगेड की कमान संभालता था।

बयान में दीफ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, जो लंबे समय से इजराइल की सबसे वांछित सूची में सबसे ऊपर है और सालों से छिपा हुआ है।

हमास ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि इजराइल के नए हमले के बाद मध्यस्थता से युद्ध विराम पर वार्ता स्थगित कर दी गई है। हमास के प्रवक्ता जिहाद ताहा ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि भीषण नरसंहार वार्ता में किसी भी प्रयास को प्रभावित करेगा’’ लेकिन ‘‘मध्यस्थों के प्रयास जारी हैं।’’

दीफ के मारे जाने की पुष्टि होती है, तो यह इजराइल के लिए एक बड़ी जीत होगी और हमास के लिए एक बड़ा झटका होगा।

अल-अवदा अस्पताल में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों के अनुसार रविवार को, मध्य गाजा के नुसेरात में इजराइल की सेना के हमले में एक स्कूल के गेट पर कम से कम 13 लोग मारे गए। इजराइल की सेना ने एक बयान में कहा कि उसने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित एक स्कूल के क्षेत्र में मौजूद ‘‘आतंकवादियों’’ पर हमला किया।

वहीं, पूर्वी यरुशलम के एक फलस्तीन निवासी ने मध्य इजराइल में कार से लोगों को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें चार इजराइली घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है।

इस बीच, ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इजराइल और फलस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा के दौरान गाजा में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया। ब्रिटेन में इस महीने हुए चुनावों में लेबर पार्टी की शानदार जीत के बाद यह उनकी दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है।

लैमी ने इजराइल और फलस्तीनी नेतृत्व के साथ बैठकों में इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन युद्ध विराम समझौता सुनिश्चित करने और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में कूटनीतिक प्रयासों में सहायता करना चाहता है।

लैमी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से यरुशलम में तथा वेस्ट बैंक के शहर रामल्ला में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की।

अपनी यात्रा के दौरान, लैमी गाजा में बंधक बनाए गए उन लोगों के परिवारों से भी मिलेंगे, जिनका ब्रिटेन से संबंध है। उन्होंने सभी बंधकों की रिहाई और गाजा में पहुंचने वाली मानवीय सहायता की मात्रा में वृद्धि का आह्वान किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Delhi vs Rajasthan, TATA IPL 2025 32nd Match Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ टाई, सुपर ओवर से होगा विनर का फैसला, मिचेल स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें DC बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

Sex Racket Busted: बस्ती की आवासीय कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

ISL vs MUL, PSL 2025 7th Match 1st Inning Scorecard: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस के सामने रखा 203 रनों का टारगेट, साहिबजादा फरहान ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

VIDEO: मन्नत पूरी करने के चक्कर में दहकते अंगारों पर दौड़ा भक्त, फिसलकर गिरा, जलकर हुई मौत

\