देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर : अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गिरोह का इनामी शूटर गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित दादरी थाने की पुलिस ने बुधवार रात को अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गिरोह का कथित शूटर अनुप चौधरी उर्फ गोलू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नोएडा (उप्र), 15 जून गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित दादरी थाने की पुलिस ने बुधवार रात को अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गिरोह का कथित शूटर अनुप चौधरी उर्फ गोलू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलू पर गौतमबुद्ध नगर में 50 हजार रुपये और गाजियाबाद में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाने की पुलिस बुधवार की रात वाहनों की जांच कर रही थी, तभी कार में सवार संदिग्ध आरोपी आता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर रोकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी।

पांडे ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली गोलू के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि गोलू बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र का निवासी है और करीब एक दर्जन मामलों में वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि गोलू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, अपहरण और गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गोलू पर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पांडे के मुताबिक गोलू अनिल दुजाना और रणदीप गिरोह के लिए सुपारी लेकर हत्या करता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\