गौरक्षक दल के सदस्य ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस, रालोद नेताओं को धमकी दी

खुद को गौरक्षक दल का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर और रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह को धमकी दी.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मथुरा (उप्र), 8 मार्च : खुद को गौरक्षक दल का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर और रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह को धमकी दी. मथुरा के जिन नेताओं को धमकी दी गयी है उनमें से माथुर चार बार कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं जबकि रालोद नेता सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.

वीडियो में दिख रहे शख्स ने दोनों नेताओं को जिक्र करते हुये कहा कि दोनों मनोहरपुरा घटना में दखल दे रहे हैं. पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि एक स्थानीय निवासी के घर में गोमांस रखने का आरोप लगाने के बाद हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में दो मुस्लिम व्यक्तियों ने मारपीट का आरोप लगाया

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा इलाके में उस समय हुई जब गौरक्षक दल के सदस्यों ने एक स्थानीय निवासी का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए थे.

Share Now

\