रूद्रपुर, 30 दिसंबर उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में टायर की एक दुकान में हथियारबंद बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद जेल में बंद एक गैंगस्टर ने कथित तौर पर फोन कर एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की मांग की।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम तीन अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना के समय दुकान के मालिक निर्मल विर्क दुकान में मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति का विर्क को कथित तौर पर फोन आया जिसने खुद को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई बताया और उसने उन्हें धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की।
यह वही लारेंस विश्नोई है जिसने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस घटना में वास्तव में लारेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है या कोई दूसरा अपराधी गिरोह लारेंस के नाम का उपयोग कर रहा है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि फिलहाल इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और विशेष कार्यबल को भी इसमें लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सं दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)