West Bengal: पश्चिम बंगाल में नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में 15 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिसके बाद दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 18 दिसंबर : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में 15 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिसके बाद दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को भतार पुलिस थाना इलाके के अमारुन बाजार के समीप हुई जब नौवीं कक्षा की छात्रा बाजार गयी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ई-रिक्शा चालक और लड़की की जान-पहचान का है. घटना के दिन उसने लड़की को बाजार की तरफ जाते देखा और उसे वहां छोड़ने की पेशकश दी.

लेकिन रास्ते में एक अन्य आरोपी रिक्शा में बैठ गया और दोनों लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गए तथा उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी लड़की को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद नाबालिग बाजार लौटी और स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया, जिन्होंने उसके परिवार को यह सूचना दी. पीड़िता का भतार अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में लापता लड़की का क्षत-विक्षत, बंधा हुआ और गले में फंदा लगा मिला

उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को बर्द्धमान पोक्सो अदालत में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Share Now

\