Game of Thrones: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अदाकारा डायना रिग का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

रिग के एजेंट सिमोन बेरेसफोर्ड ने बताया कि डायना रिग का उनके घर पर परिवार के बीच अंतिम सांस ली. रिग की बेटी रैचिल स्टर्लिंग ने बताया कि उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ. वह मार्च में इसकी चपेट में आई थी.

डायना रिग (Photo Credits: Facebook)

रिग के एजेंट सिमोन बेरेसफोर्ड ने बताया कि डायना रिग (Diana Rigg) ने बृहस्पतिवार सुबह अपने घर पर परिवार के बीच अंतिम सांस ली. रिग की बेटी रैचिल स्टर्लिंग (Rachael Stirling) ने बताया कि उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ. वह मार्च में इसकी चपेट में आई थी.

स्टर्लिंग ने कहा कि रिग ने आखिरी महीना बेहद सुखद और खुशहाल तरीके से बिताया. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. रिग ने 'द एवेंजर्स', 'ऑन हर मैजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस', 'एविल अंडर द सन', जैसी फिल्मों के अलावा मशहूर सीरिज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें: Game of Thrones: गेम ऑफ थ्रोन्स में सेक्स सीन्स और न्यूडिटी देखकर गर्लफ्रेंड को हुई जलन, बॉयफ्रेंड से की बातचीत बंद

रिग के परिवार के उनकी बेटी के अलावा उनके दामाद एवं मशहूर संगीतकार गाइ गार्वे और एक पोता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\