चंडीगढ़, 31 जनवरी पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि देर रात चले एक अभियान में दस महिलाओं समेत 70 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मोहाली जिले में कथित रूप से सक्रिय जुए तथा अनैतिक देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस की संगठित अपराध शाखा ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8.42 लाख रुपये नकद, शराब की 40 बोतलें, ताश के पत्ते, लैपटॉप और 47 वाहन बरामद किए।
डीजीपी ने कहा, “जुए और अनैतिक देह व्यापार में शामिल इन सभी लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।”
एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार जब्त किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
वक्तव्य में कहा गया कि संगठित अपराध नियंत्रण इकाई के प्रमुख कुंवर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 30 और 31 जनवरी की दरम्यानी रात को बानुर के बाहर स्थित एक विवाह आयोजन स्थल पर अभियान चलाया गया था।
इस मामले में कानून की कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)