Petrol and Diesel Price Today: ईंधन के दामों में लगातार पांचवे दिन तेजी, पेट्रोल-डीजल 60 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
पेट्रोल और डीजल के दामों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गयी. इनके दाम 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये. सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था. पिछले पांच दिन में पेट्रोल के दाम में कुल 2.74 रुपये और डीजल में 2.83 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी पूरे देश में हुई है.
Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दामों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गयी. इनके दाम 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये. सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था. इससे पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे.
सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक नयी बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
पिछले पांच दिन में पेट्रोल के दाम में कुल 2.74 रुपये और डीजल में 2.83 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी पूरे देश में हुई है. यह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के स्थानीय करों के चलते अलग-अलग हो सकती है.