देश की खबरें | गुजरात में पतंग की डोर से गला कटने से चार साल के बच्चे की मौत

अहमदाबाद, 14 जनवरी गुजरात के महीसागर जिले में रविवार को उत्तरायण के अवसर पर पतंग की डोर से गला कटने से चार वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि पूरे प्रदेश में पतंगों से संबंधित घटनाओं में कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उत्तरायण त्योहार के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा रही है। इस त्यौहार को मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।

जिले के कोठम्बा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा, तरूण मच्छी, अपने पिता की मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था, जब रविवार दोपहर को बोराडी गांव के पास पतंग की डोर से उसका गला कट गया।

उन्होंने बताया कि बच्चा मोटरसाइकिल की अगली सीट पर बैठा था । अधिकारी ने कहा कि उसकी गर्दन पर गहरी चोट लगी और उपचार से पहले ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी ।

प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने बताया कि इस बीच उत्तरायण के दिन गुजरात में पतंग के धागे से कम से कम 66 लोग घायल हो गए ।

ईएमआरआई ने कहा कि इनमें से 27 लोग अहमदाबाद में घायल हुए, वडोदरा में ऐसे सात मामले सामने आए। इसके बाद सूरत में छह तथा भावनगर एवं राजकोट में चार-चार लोग घायल हुये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)