पेशावर, 3 जनवरी : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गये अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आत्मघाती हमलावर समेत चार वांछित आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले में चलाया गया था. आईएसपीआर के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने भारी मुठभेड़ के बाद एक आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया. यह भी पढ़ें : उल्काएं, सुपरमून, एक धूमकेतु : 2024 में दक्षिणी आकाश में आपके लिए बहुत कुछ है
कानून प्रवर्तक एजेंसियों को मारे गये आतंकवादियों की विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तलाश थी. आईएसपीआर के मुताबिक मारे गये आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था.