उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले में COVID19 संक्रमित 4 कैदी अस्पताल से फरार, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोविड-19 से संक्रमित चार कैदी रविवार शाम अस्पताल से भाग गए जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया. मामला सामने आया, रिपोर्ट दर्ज की गई और फरार कैदियों को तलाश शुरू की गई.

गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बुलंदशहर, 28 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित चार कैदी रविवार शाम अस्पताल से भाग गए जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, चारों आरोपियों को 19 दिसंबर को जेल भेजा गया था.

अधिकारी ने बताया कि वे चारों उसी दिन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें खुर्जा नगर के एल2 अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के बाहर पुलिस (Police) तैनात की गई थी. उन्होंने कहा कि रविवार शाम करीब सात बजे कैदियों ने सीढ़ियों का ताला तोड़ दिया और भागने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें: 136th Foundation Day of Congress: कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले ही विदेश रवाना हुए राहुल गांधी

एसएसपी ने कहा कि जैसे ही मामला सामने आया, रिपोर्ट दर्ज की गई और फरार कैदियों को तलाश शुरू की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस उनमें से तीन को पकड़ने में कामयाब रही जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\